नशे की और बढ़ते युवा कदम बड़े दुःख दाई है,
नशा हर चीज़ को बरबाद कर के रख देता है ,
नशा करने वाला शख़्स अपना आपा खो बैठता है ,
आज के दौर में युवा इस नशे में विलुप्त है
नशे को एक फैशन का रूप दिया जा रहा है ,
इस नशे में लोग अपनी जाने गँवा रहे हैं ,
नशे की हालत में ये लोग सब कुछ भूल जाते हैं ,
और साथ साथ उल्टी सीधी हरकत करने लगते हैं ,
अपने माँ बाप की इज़्ज़त उतार देते हैं,
रिश्तेदारों से कुछ गलत शब्द बोल कर अपनी इज़्ज़त खो देते हैं,
आज ज़रूरत है देश को इससे छुटकारा दिलाया जाए
लोगों की जान बचाई जा सके,और संसार मे जी सके
नशा छोड़ें ,अपनी ज़िंदगी खूबसरती से जियें ,
मुक़ीतुर्रहमान
जिला बाराबंकी यू पी