नया सवेरा आया है ,नई उम्मीदें लाया है..
  चिड़ियों ने है पंख खोले , सूरज जगमगाया है ।
  ठंडी हवा के झोंकों ने सबका दिल महकाया है ।
  नया सवेरा आया है.. नई उम्मीदें लाया है ..
  
साल पुराना बीत गया , नए साल का आगाज हुआ ..
भूल पुराने जख्मों को , तू भी स्वागत में जुट जा I
 नया सवेरा आया है.. नई उम्मीदें लाया है ..
 
  की थी जो गलती तुमने कर ले तू उसका सुधार ,
   नए पुराने ख्वाबों को लग जा तू करने साकार ।
    नया सवेरा आया है.. नई उम्मीदें लाया है ..
    
    बीत गया जो बीतना था , उसके लिए रोता है क्या !
     छोड़ पुराने रंजो गम , नई आशा मन में जगा ।
     नया सवेरा आया है ..नई उम्मीदें लाया है..
     
      काम किसी के तू भी  आ ,अपना जीवन यूं  ना गवा ।
   भर देगा आंचल में तेरे खुशियों की सौगात खुदा।
   नया सवेरा आया है.. नई उम्मीदें लाया है..
   
    नए साल विपदा ना आए , कर खुदा से यही दुआ ।
    कर्म अपने भी अच्छे कर ले ,होगा सब अच्छा अच्छा ।
     नया सवेरा आया है ..नई उम्मीदें लाया है ..
     
     मन को तू सच्चा कर ले , तन  अच्छा हो जाएगा ।
     तेरी शिद्दत देख कर , रब राजी हो जाएगा ।
     नया सवेरा आया है ..नई उम्मीदें लाया है..।
     
हुमा अंसारी
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *