ये दुनिया
इस दुनिया मे जिंदगी से फासले बढते जा रहे है,
प्यार नही नफरत के दिए जलते जा रहे है ,
विशवास टुटते जा रहे है,
अपनो का साथ छुटता जा रहा है,
तेरा मेरा हो रहा है ,
एक दुसरे पर ताने कसा जा रहा है,
सच निचे दब रहा है, झूठ ऊपर उठ रहा है,
सच के रास्ते पर चलना हर कोई चाह रहा है,
पर अब इसका रास्ता भी बदलता जा रहा है l
ये दुनिया भी अपना रंग बदलता जा रहा है ll