पल पल मेरी साँसो मे बहती है तेरी इश्क़ की रवानी
तेरे ख्यालो मे लगता है मुझे हर पल ज़िन्दगी सुहानी
दिल अपने जो तू सनम लिख दिया नाम हमारी
मेरे दिल के हर धड़कन पे लिखा है सनम तेरी मेरी कहानी….!!
आँखों मे कभी जो दूर दूर तक कोई ख्वाब नहीं था
इस ज़िन्दगी मे हमदम मेरे कभी कोई ख्वाहिश नहीं था
भर दिया तुमने इन आँखों मे प्यार के ख्वाब सुहानी
मेरे दिल के हर धड़कन पे लिखा है सनम तेरी मेरी कहानी…!!
कभी रूठना कभी मनाना एक दूसरे को प्यार मे
कभी तड़पते रहना सनम एक दूरसे की इंतज़ार मे
शुक्रगुजार है हम खुदा का जो ज़िन्दगी मे तुमसे मिला दी
मेरे दिल के हर धड़कन पे लिखा है सनम तेरी मेरी कहानी…!!
क्या होता है प्यार सनम हमने तुमसे ही सिखा है
तेरे इन गहरी आँखों मे अपने लिए प्यार बेशुमार देखा है
ना माना दिल भी मेरा तुम्हे अपना ज़िन्दगी जो बना ली
मेरे दिल के हर धड़कन पे लिखा है सनम तेरी मेरी कहानी….!!
अहसास है मुझे तेरे प्यार का जो इतना मुझपे मरता है
बहुत अच्छा लगता है ज़ब तू महफ़िल मे एकरार करता है
चुरा कर दुनिया के नज़रो से जो मुझे अपने दिल मे पनाह दी
मेरे दिल के हर धड़कन पे लिखा है सनम तेरी मेरी कहानी….!!
ऐसे न तड़पा करो ओ मेरे हमदम मैं तो तुम्हारी ही हूँ
कितना डरते हो मुझे खोने से इस बात से भी वाकिफ हूँ
मर के भी साथ निभाना है ये वादा कभी भूलना नहीं
मेरे दिल के हर धड़कन पे लिखा है सनम तेरी मेरी कहानी…..!!
तुम्हे क्या पता की ज़िन्दगी मे कितना चाहती हूँ मैं
हर रोज़ तेरे नाम से ही ओ प्रियतम संवरती हूँ मैं
यूँही नहीं मैंने तुम्हे इस ज़िन्दगी के सरताज़ बना ली
मेरे दिल के हर धड़कन पे लिखा है सनम तेरी मेरी कहानी…..!!
लेकर नाम तेरा जो दिल से ये होंठ मुस्कुराती है
कसम से हमराही मेरी दिल मे कयी अल्फाज़ बुन जाती है
खुशकिश्मत है नैना जो तुमने इसे अपनी शायरी बना ली
मेरे दिल के हर धड़कन पे लिखा है सनम तेरी मेरी कहानी…..!!
💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
नैना…. ✍️✍️