ये तेरी कहानी ये मेरी कहानी
अधूरी है अधूरी रहेगी
कोई किनारा इसका नही
कोई सहारा इसका नही
बेअंत की ये कहानी
अधूरी है अधूरी रहेगी
एक प्यास तुझमे भी है
एक प्यास मुझमे भी है
मृग तृष्णा सी ये कहानी
अधूरी है अधूरी रहेगी
एक अहसास तुझमे भी है
एक अहसास मुझमे भी है
महसूस होकर भी ये कहानी
अधूरी है अधूरी रहेगी
एक तड़प जो तुझमे भी है
एक तड़प जो मुझमे भी है
एक कशिश की ये कहानी
अधूरी है अधूरी रहेगी
हमारे मिलन की एक चाह
जो तुझमे भी है मुझमे भी
बिना मिलन के ये कहानी
अधूरी है अधूरी रहेगी
ये तेरी कहानी ये मेरी कहानी
अधूरी है अधूरी रहेगी।
कविता गुज्जर