तेरे हम हो गए
तुझमें ही बस खो गए
बन गए तुम मेरे
जीवन के आधार
बिन तेरे सूना सूना लगे
मेरा दिल,आंगन और संसार
तेरे लिए सजते संवरते
तुम से ही सारे श्रंगार
तेरे प्यार की फुहार से
भीगे मेरा घर संसार
तुझ बिन सब अधूरा लगता
सह ना पाएंगे तुमसे दूरी
रास्ता तेरा निहारें
अंखियां मेरी पलकें बिछाए
प्रार्थना मेरी रंग लाई
जीवन साथी रूप में पाई
हो गए हम तेरे
मिला जन्मों जन्मों का साथ।।
हैप्पी रोज डे