🔹️🔹️🔹️🔹️
डर मेरे मन का
 तू जरा ठहर!
मुझे मत डरा.
🔹️🔹️🔹️🔹️
मैं जानती हूं 
तू कितना कमजोर है!
प्रयास की थोङे टक्करों से 
तू बिखर —बिखर जाता है
सच्चे प्रयास से तू कितना घबराता है,
🔹️🔹️🔹️🔹️
डर तू वहीं ठहर जा।
अभी संकल्प अपनी साज सज्जा में निमग्न है,
तू मत झांक!
तेरा अस्तित्व अब निर्मूल होने को है।
🔹️🔹️🔹️🔹️
डर मत खङा कर अवरोध!
कि अभिलाषा ने  तूलिका पकङी है,
🔹️🔹️🔹️🔹️
कुछ निर्माण के तिनके संजोए 
विहग उङान  पर है!
🔹️🔹️🔹️🔹️
डर मत लिबास बदल..
ना छुप कर मत कर आघात!
कि उत्साह स्वर्णिम पथ पर आरूढ है।
🔹️🔹️🔹️🔹️
डर मेरे मन का चुपचाप  चला जा
कि झंझावतों से जूझना हमने सीख लिया है,
🔹️🔹️🔹️🔹️
डगमगाती नैया संभालने स्त्रीत्व मुखर हो चला है,
उसने –जान लिया की रचनाधर्मिता ही तो उसकी पहचान है।
निर्माण,निर्माण और निर्माण!
🔹️🔹️🔹️🔹️
अभिलाषा की अधिष्ठात्री निर्माण!
जीवन की स्वीकृति निर्माण!
समय की उद्घोषिका निर्माण!
पंथ जो स्वावलंबन का,
निर्माण से मुक्तिबोध का!
🔹️🔹️🔹️🔹️
डर को निर्मूल कर निर्माण 
क्षितिज पर  उन्मुक्त हो चला है।
🔹️🔹️🔹️🔹️
डर चुपचाप जला जा कि 
 झंझवतों से जूझना हमने सीख लिया है।
               डॉ पल्लवीकुमारी”पाम”
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

<p><img class="aligncenter wp-image-5046" src="https://rashmirathi.in/wp-content/uploads/2024/04/20240407_145205-150x150.png" alt="" width="107" height="107" /></p>