तेरा ओ चुपके चुपके शर्माना शर्माना।
कर देगा कसम से मुझे दीवाना दीवाना दीवाना।

मुस्कुराती है तू तो मिलती है दिल को मेरे आजादी।
रानी है ख्वाबों की तू तू है मेरे दिल की शहजादी।

मस्त हवाओं मे तेरा ओ आंचल का लहराना।
कर देगा कसम से मुझे दीवाना दीवाना दीवाना।

बिदियां ओ माथे की तेरी गजब की सादगी झलकती है।
छम छम बजती है पायल हाथों मे कंगन खनकती है।

रात सपनों मे आके तेरा मेरे मन को बहकाना।
कर देगा कसम से मुझे दीवाना दीवाना दीवाना।

कैसी हैं अब दुरियां तपड़ाओ ना आ भी जाओ जरा।
कुछ न भाता मुझे परेशान हूं आके समझाओ जरा।

देके झप्पी मुझे एक प्यार की मीठी बातों से समझाना।
कर देगा कसम से मुझे दीवाना दीवाना दीवाना।

 स्वरचित....✍️✍️ K.K.
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *