🌹🌹 जैसी करनी वैसी भरनी🌹🌹

भूमि~मम्मी ताई जी और ताऊजी हमेशा मतलब से बात करते हैं।पहले हम बच्चे छोटे थे।लेकिन अब सब समझ आता है ।ऐसे ही दीदी और भैया हैं। वो सबको बेवक़ूफ़ समझते?

अनीता~ (भूमि की माँ)बेटा एक बात बता ?अगर वो गलत हैं? तो हम भी बन जाये क्या? जो जैसे करेगा वैसा भरेगा। भगवान सब देखते है।

भूमि-तो इसका मतलब •••उनकी गलत बातों को सहते रहे ?उन्हें कौन बतायेगा? क्योंकि आप सब तो राजा हरीश चंद्र हो। लेकिन आप एक बात सुन लो मैं और भाई दीदी की शादी मे नहीं जायेगे। आप सब के कहने पर उनके बेटे की शादी पर चले गए। लेकिन अब नहीं होगा। आप दोनों को जाना है? जाओ।

अनीता~अच्छा ठीक है। गुस्सा मत कर बेटा रिश्ते निभाने पड़ते हैं। तुम बच्चे हो ? ?समझते नहीं
रिश्तों को तोड़ना बहुत आसान है। “उनको जोड़ कर साथ चलना बहुत मुश्किल “।
भूमि ~माँ प्लीज हमें मत बताओ। आपको सब सुना कर चले जाते हैं। और आप किसी को कोई जवाब नहीं देते।माँ ऐसा नहीं होता ।अगर कोई एक बात गलत करे तो आप को भी वैसे करना चाहिए।इतना अच्छा होना अच्छी बात नहीं। लोग आपको पागल बनाते है।•••••••••••••••••••••••••••••••
आप सबकी बातों में आ जाती हो। इनका फोन ब्लॉक कर दो। आपको तो सब का अच्छा बनना है। ताई जी को देखा था किस तरह से उन्होंने अपने बेटे की शादी में आपकी ,दादी, और बुआ की बेइज्जती की और आप सब सुन कर आ गए।

अनीता-बेटा अब तुम बड़े हो गए हों। अच्छा बुरा सब समझते हो। लेकिन एक बात बताऊं।ताई जी ने जो हम सब के साथ किया वो सब उनके आगे आयेगा ।आज नहीं तो कल। तेरी दादी और बुआ का मैं नहीं कह सकती।
लेकिन मैं ऐसी ही हूँ।
मुझे अपने भगवान पर भरोसा है। तेरे पापा ने अपने परिवार का साथ हमेशा दिया। अपनी बहनो के साथ हमेशा ढाल बन के खड़े रहे। छोटे भाई होने के बावजूद भी सबके लिए किया।दुआओ मे बहुत शक्ति होती है। बेटा देखना एक दिन दुआएँ रंग लाऐगी।तुम दोनों अपनी जिंदगी में एक अच्छे इंसान बनो।हमारी जिंदगी सफल हो जाएगी।

कुछ काम उस परमात्मा के हैं।वह हम सब का जज है। उसकी अदालत से कोई नहीं बच सकता। वह सबको सही न्याय देगा। अरे!! भाई कुछ काम भगवान पर छोड़ दो।
अच्छो चलो उठो!आइसक्रीम खाने चलते हैं।

    😁😁😁😁😁😁😁😁

एकता सिंह चौहान
नई दिल्ली

Spread the love
Ekta Singh chauhan

By Ekta Singh chauhan

I m Primary teacher and ayurveda Nutraceutical consultant, l love story,poetry love music

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *