तेरे बिन सारी दुनिया सूनी है,
इश्क मेरा हर हद तक जुनूनी है।
जो नही मानता जमाने कि वो रिवायतें,
जो तुझे मुझसे दूर करने की करें साजिशें,
इश्क का नाता सबसे बेहतर ,
फूलों से भी नाजुक है, न पूछो कितना भावुक है,
अगर अपनी पर आ जाए तो बन जाता कातिल खूनी हैं।
अन्जू दीक्षित
उत्तर प्रदेश।