मां से मायका
तो सास से ससुराल
बिन सास ससुराल
लगता फीका फीका
कोन बहु को लाड़ लड़ाए
कोन जलाए प्यार
सास प्यार दिखाती
गलती पर डांटती भी
कोई भी सास नही बनाती
लक्ष्य अपना सिर्फ
बहु को सताने का
ना ही कोई बहु
पहले ही सोच लेती
घर को बांटने का
लड़की को पहले ही
सास का डर दिखाया जाता
डर तो सास के भी
मन में रहता
आने वाली बहु के वास्ते
आयेगी तो घर मेरा
तोड़ेगी या जोड़ेगी
कठिनाई होती दोनो को ही
दोनो को ही डर लगता
एक को नएघर में जाना
जहां हैं सब
दूसरी को एक अनजान साथ
सामंजस्य बिठाना
थोड़ी सी समझदारी
प्रेम और विश्वास से
चलती जुगलबंदी
सास और बहु की
सास बहू को सिखाती
घर चलाना।
स्व रचित