दवाएं हों कोई सी भी
जीवन दान देती हैं
मृत्यु के मुंह से
वापिस बुला लेती हैं
आयुर्वेद हो या एलोपैथी
दवा चाहे कोई भी हो
कष्ट निवारक होती हैं
आयुर्वेद है प्राचीन पद्धति
हमारे देश की शान
एक से बढ़कर एक
आयुर्वेद आचार्य हुए महान
जड़ी बूटियों और लेप से
करते रोग का इलाज
जड़ से रोग को करते दूर
पड़ता नही शरीर पर
कोई भी दुष्प्रभाव
शने: शने: कटती पीड़ा
दवा रोग भगाती
शरीर में जाकर
धीरे धीरे अपना प्रभाव दिखाती
किंतु असहनीय पीड़ा में
एलोपैथी दवाएं ही काम आती
भयंकर से भयंकर पीड़ा से
तुरंत निजात दिलाती
हिमलेश वर्मा