पल-पल बदलता, हमारा जीवन
कभी जीतना , कभी हारना
हार कर यूं, अफसोस जताना
या जीत का ,जश्न मनाना
जिंदगी की दौड़ में सारे अनुभव यूं मिल जाना……
कभी खुशियों में हंसना
या दुख में ,अश्रु बहाना
जमाना साथ दे, या ना दे
मजबूती से,खुद को संभालना
जिंदगी की दौड़ में सारे अनुभव यूं मिल जाना……..
गर हिस्सा है, प्यार जीवन में
नाराजगी भी ,होती शामिल
रूठना ,मनाना, हंसना, रोना
होती है तभी ,जिंदगी हासिल
जिंदगी की दौड़ में सारे अनुभव यूं मिल जाना……….
पल-पल बदलता, हमारा जीवन
हर पल हमें ,नए अनुभव देता
न माने हार, जो जीवन में कभी
वास्तव में पल-पल का ,वो आनंद लेता
जिंदगी की दौड़ में सारे अनुभव यूं मिल जाना……….
✍️मनीषा ठाकुर🙏