💐💐🌹🌹💐💐
जिंदगी मेरे घर आना ,
जीवन खुशियों से सजा जाना
पल-पल बदलती जिंदगी
गम को हटा , खुशी की सौगात दे जाना
ज़िंदगी मेरे घर आना…
क्या हुआ जो आए मुश्किलें जीवन में
ढांढस बन तुम , हौसला मुझे दे जाना
प्यारा सा आशियां है हमारा
फूलों की खुशबू जैसे महका जाना
ज़िंदगी मेरे घर आना…
हर रिश्ता हो प्यार से भरा
जहां हर दिल हो विश्वास से भरा
घर आंगन खुशियों से सजा जाना
ज़िंदगी मेरे घर आना…
मंजू रात्रे (कर्नाटक)