जरूरी नहीं हर सवाल का जवाब हो,
हर इश्क़ का नाम खराब हो l
जरुरी नही हसते हुए चेहरे पर मुस्कान हो,
जो राह चुना वो आसान हो l
जरूरी नही कि मुश्किलें हज़ार हो,
बस सामना करने की बहार हो ।
जरूरी नही अपने न रुठे हो,
रुठे हुए रिशतों मे भी प्यार हो।
जरुरी नही की गलती दुसरो की ही हो,
क्या पता जाने अनजाने मे कसूर वार हम ही हो।
@प्रिति उपाध्याय@