नमन करें, कोटि कोटि उनको,
जयंती है, विवेका नंद जी की,
ज्ञान का दर्पण, उनका जीवन,
विश्व भर में दी, पहचान देश को,
प्रगति शील, और प्रेरक विचार,
ज्ञान के असीम, अक्षय भंडार,
सृजन शील व्यक्तित्व जिनका,
अलौकिक अनुकरणीय विचार,
पहुँचाया, भारत को उन्होंने,
विश्व के, उच्चतम शिखर पर,
युवाओं के, आदर्श प्रर्वतक,
था जीवन, अलौकिक उनका,
विश्व बंधुत्व की थी भावना,
मनुष्यता का पाठ पढ़ाया,
कहलाए विश्व में “हिन्दू योगी”
अध्यात्म की अलख जगाई,
राष्ट्र निर्माण में, समर्पित जीवन,
शत शत नमन, करें हम उनको ।
——-*——
काव्य रचना -रजनी कटारे
जबलपुर (म. प्र.)