छोटी सी आशा
पानी सा बहने की, पंक्षी बनकर उड़ने की,
है ये छोटी सी आशा,
मैं पाऊ अपनी मंजिल को,
जिसके देखती हूँ मैं सपने,
निराशा से भरे मन को आशा से भरने की,
हर मुसीबत से लड़ने की,
राहों मे कितनी भी मुश्किलें आए ,
पर हार नही मानना,
बदले जमाना पर हमें नही बदलना,
गिरकर उठने की,
पर्वत सा ऊचां उठने की,
लहरों संग दौड़ने की,
समय के संग चलने की,
खुशबू बनकर हवाओं मे उड़ने की।
है ये छोटी सी आशा।।