छोटी सी आशा
रखो जिंदगी में जो
उदास न हो
निराशा से तो
सिर्फ़ दुख मिलता
ढूंढ़ लो हल
आशा सदा हो
जीवन में अगर
संग हो ख़ुशी
छोटी सी आशा
सुकून पहुंचाती
जोश दिलाती
प्राप्त हो लक्ष्य
उनको जिंदगी में
रहे सफ़ल
सारी खुशियां
कदमों में हो, लेते
दुनिया जीत
छोटी सी आशा
रखो जिंदगी में जो
उदास न हो
✍️मनीषा ठाकुर(कर्नाटक)