कितने अमर शहीद हुए थें, जिनकी अमर कहानी है
लड़ते – लड़ते मिट गये बदहालत में,इन अंग्रेजों की सत्ता में
भारत पर अंग्रेजों की सत्ता थीं,कोहराम रहा हैं जनता में
बहुत प्रताड़ित किया उन्होंने,देश छोड़ने पर मजबूर किया
ना जानें कितनों बच्चों को अपनी माओ से दूर किया।
हम पल – पल मर के जीतें रहें अंग्रेजी बाधाओं में
ना जाने कितनी जिंदगियां उजड़ गई हवाओं में
पर वीर थें भारतवासी जो आजादी के लिए खड़े रहें
भारत माॅं की लाज बचाने के लिए
अडिग साहसी खड़े रहें।
कितने अमर शहीद हुए,जिनकी अमर कहानी है
जयश्री पाण्डेय ” नैन्सी