हौसलें बुलंद हो जिसके कोई बाधा रोक सकती नही ।
अपनी खूबियों को आगे कर हर मुश्किल को मात देते हैं वही।
खुद पर भरोसा रखते ,इज़्ज़त करते हैं अपनी जिंदगी की ।
चुनौतियों से पीछे हटते नहीं कभी ।
सामना कर उनका डटे रहतें ।
दोगुनी मेहनत करके आगे बढ़ते हैं बनतें हीरो असली ।
ऐसे दिलदार इंसान को सलाम करते हैं सभी ।
हुमा अंसारी