हर बार गलती पुरुष की नहीं होती! सास बहू की अगर खट्टी मीठी नोंक-झोंक हो तो ठीक है। लेकिन अगर महासंग्राम हो तो ससुर जी और पति देव को तकलीफ होना संभव है। ऐसे में ” बिचारे पुरुष ” कहना गलत नहीं होगा क्योंकि झगड़ा किसी का और भूगतना किसी को पड़ता है। सास और बहू को एक बार आत्ममंथन अवश्य करना चाहिए।

१. क्या आप बहु को मायके के नाम पर ताने मारते हैं? हां!

२ .क्या आप उसके दर्द को देखकर अपना दर्द सुनाती हैं? हां!३ .खाना आप खुद ही रसोई से परोसकर लाती है? नहीं!

४ .क्या आपके झूठे बर्तन आप खुद ही उठाती हैं? नहीं !

५ .आप चाहें बहु से बात न करें, लेकिन क्या फिर भी आपका बेटा आपसे बात करता है? हां!

प्रश्नों के उत्तर यदि आप के उत्तर से मेल खाते हैं तो आप एक लक्की सासु मां है। आप के दिए ताने पर वह चुप रहती है तभी तो आप दूसरी बार उसे ताना मार सकते हैं। आपका दर्द देखकर वह अपना दर्द भूल जाती है, क्योंकि वह आपको मूल्यवान मानती है।आप जहां हो वहीं आपको खाना पहुंचाना फिर समयसर आपके झूठे बर्तन ले जाना यह साबित करता है कि वह आपकी कद्र करती है। वरना आज के इस व्यस्ततम जीवन में फुरसत किसी को भी नहीं।ऐसा कोई घर नहीं जहां दिन भर का हाल पत्नी अपने पति को न बताती हो। बावजूद इसके कि सास अपनी बहु से बात करे या न करें लेकिन बेटा हरदम मां से बात करता है। इसका अर्थ यह है कि पत्नी सिर्फ अपनी व्यथा बताती है, पति पर ज़ोर नहीं डालती मां से बदला लेने के लिए।

१ .क्या आपकी सास आपको खाना क्या बनाना है वो बताती है? नहीं

२. क्या घर से बाहर जाने के लिए आप बड़ों से आज्ञा लेते हैं? नहीं

३ .क्या आप घूमने जाते हैं तो आपके बच्चे आपके बड़ों के पास होते हैं? हां

४. क्या आपके सास ससुर आपके घर देर से आने पर नाराज़ होते हैं? हां

५ .क्या आपके सास ससुर अड़ोस पड़ोस में आपकी बुराई करते हैं? नहीं

आप एक लक्की बहू हैं, यदि प्रश्नों के उत्तर आपके उत्तर से मेल खाते हैं। क्योंकि आपकी सास ने आपको रसोई के बारे में फैसला लेने का अधिकार दिया है। उन्हें आप पर विश्वास है। वो आपके कहीं भी आने-जाने से रूष्ट नहीं है तभी आप बिना इजाजत लिए कहीं भी आ जा सकती हैं। हर किसी जगह आप बच्चों को नहीं ले जा सकते और ना ही बच्चों को साथ रखते हुए आप काम कर सकती हैं। ऐसे में यदि आप के बुजुर्ग आपके साथ हैं तो आप कितने खुशनसीब है कि आप अपने बच्चों के लिए निश्चिंत हो सकती हैं। घर आने में देर हो जाने पर अगर वे आपको डांटते हैं तो ये और भी अच्छी बात है क्योंकि इससे उनका प्यार और चिंता झलकते हैं। आपकी की हुई बातें ऐसी होंगी जो उन्हें चुभी भी होंगी लेकिन कभी दूसरों से नहीं कही, चाहे खुद आपसे लड़ लिए हों। क्योंकि वे समझते हैं कि बात बन जाएगी।दोस्तों अगर आपको मेरी लेखनी दिल से छू गई है तो कृपया फोलो करें, जिससे कि आप मेरी नई कृति समयपर प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही यदि आप सहमत हैं तो कमेंट अवश्य करें और मुझे प्रेरित करते रहें ।धन्यवाद।

आपकी अपनी

(deep)

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *