सुन भैया ,सुन बहना
हमारा है ये कहना।
कोरोना को भगाना है तो,घर में रहें सुरक्षित रहें।बेवजह घूमने फिरने पर लगाम लगाए,जरूरी हो तभी बाहर निकलें।भीड़भाड़ वाली जगहों से जाने से बचें।शादी,पार्टी, जिम, मॉल जैसी भीड़ भाड़ में कहीं कोरोना रूपी राक्षस आपका इंतजार तो नहीं कर रहा ,इसलिए सतर्क रहें।
आपस की गलबहियां वाली दोस्ती से बेहतर है की दूर से नमस्कार करें ,2 गज की दूरी और मास्क है जरूरी।
बाहर से आकर अपने हाथ साबुन से अवश्य धोएं।
बुखार तीन दिन से ज्यादा हो तो डॉक्टर को दिखाएं ,और पृथकवास करें।
टीकाकरण अवश्य कराएं ,शत प्रतिशत टीकाकरण होने से कोरोना जैसी महामारी के चेन को तोड़ने में हम सफल हो सकते हैं।