गुजरते हुए समय के साथ हर लम्हा कट जाएगा…
गुजरा हुआ समय हर लम्हे के साथ कुछ यादें दे जाएगा…
अच्छी यादों के लम्हों को याद करके मन खिल खिल आएगा…
तो बुरी यादों के लम्हों को याद करके दिल रो जाएगा…
गुजरते हुए समय के साथ हर लम्हा कट जाएगा…
समय ही तो है ,हंसते-हंसते या रोते-रोते कट जाएगा…
बिखरी हुई जिंदगी को यह समय ही तो है, जो पटरी पर ले आएगा…
जब इतना कुछ बीत गया तो थोड़ा सा समय और
निकल जाएगा…
गुजरते हुए समय के साथ हर लम्हा कट जाएगा…
यह समय ही हिम्मत देगा हमें और मजबूत बनाएगा…
खुशियों के पल देकर बुरी यादों को मन से हटाएगा…
गुजरते हुए समय के साथ हर लम्हा कट जाएगा…
डरना क्या इस समय से, समय ही तो है यूं ही गुजर जाएगा…
वह समय ही है जो खुद एक नया सूरज लेकर कल आएगा…
गुजरते हुए समय के साथ हर लम्हा कट जाएगा…
हर लम्हा कट जाएगा…
हर लम्हा कट जाएगा….
– नीति अनेजा पसरिचा
रुद्रपुर, उत्तराखंड