अदम्य साहस के धनी अटल
देश का गौरव मान अटल
भारत रत्न की शान अटल
परमाणु शक्तियों का कराया परीक्षण,
जय विज्ञान का नारा दे गए अटल
सूरज का तेज लिए
 ना रुके कहीं
ना थमे कहीं
राजनीति की टेढ़ी सीढ़ी पर भी
निश्छल कदम कभी डगमगाये नहीं
ना डरे कभी
ना थमे कहीं
अपने जीवन को आहूत कर
राष्ट्र प्रेम पर डटे रहे
चाहे हार हो या जीत
चाहे जिंदगी हो या मौत
अपने कर्मपथ पर सदा निर्भय हो
राह अनूठी बनाते गए।
काव्य धारा बहती रगों में
कोमल ह्रदय के धनी अटल
खिल जाये पुष्प पत्थरो में भी
काव्यधारा रूपी संजीवन दे गए अटल
चाहे आये कितने ही बवंडर
चाहे आये कितने ही तूफ़ान
हार कभी ना मानना जीवन में
देने पड़े जीवन में चाहे कितने ही बलिदान
आजादी मिली हमें अनमोल
चुका नहीं सकता कोई इसका मोल,
राष्ट्र धर्म ही प्रथम कर्तव्य
यही सीख दे गए अटल
निकेता पाहुजा
रुद्रपुर उत्तराखंड
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *