🍂🍂🍂🍂🍂🍂
करुणा भाव
की अनुभूति रखें
करुणामयी
द्रवित मन
व्यथा सुन, जो हुआ
परजन की
करुणा तब
हृदय में उनके
उत्पन्न हुआ
करुणा भाव
दयालु मनुष्य की
पहचान है
दुखी के गम
कम कर दे ,वह
नेक इंसा है
मनीषा भुआर्य ठाकुर (कर्नाटक)