….. और आज क्या बना रही हो खाने में ,एश की सास ने फोन पर पूछा
… कुछ समझ में नहीं आ रहा है मां, सुबह से रोहन को कई चीजें गिना दी ,हर चीज को मना कर रहे हैं। आप ही कुछ सुझाओ
…. रोहन को आलू की कचौड़ी भिंडी के रायते के साथ बहुत पसंद है
…… पर मुझे आलू की कचौड़ी पसंद नहीं
….. उसे कढ़ी चावल भी बहुत पसंद है
……. चावल खाने से मेरा वजन बढ़ जाएगा
…. तो सुखी गोभी आलू की सब्जी, प्याज का रायता और परांठा बना लो
… गोभी की गंध मुझे नहीं पसंद
… तुमने कुछ तैयारी की थी
… कचौड़ी के लिए दाल की पिट्टी तैयार है, मटर और आलू छिले रखे हैं ,दही और बूंदी भी रखा है।
… तुम एक काम करो ,आज तुम मटर आलू की रसीली सब्जी, बूंदी का रायता और दाल की कचोरी बना लो
.. हां मां ,एश ने चहकते हुए कहा।
स्वरचित
साधना सिंह