तेरे दिदार से ही मिलता है सुकून
तेरे ख्यालों से ही आ जाती है मुस्कान
प्याली मे तुझे देख कर
अदरक इलायची की खुशबू की मे खो कर
अपने अधरों से लगाकर, हल्क से उतारकर
हर खुशी मिल जाती है मुझे तुझे पीकर
मेरे लिए तो पूरा जहान है चाय l ☕
ऐ चाय ll
प्रिती उपाध्याय@