ऐ खूबसूरत शख्स
तू कुछ बात कर
तू बात कर कुछ
और साबित कर
कि तू खुश हैं।
ऐ खूबसूरत शख्स
तू अपनी खामोशी
को तोड़कर,
अपने मन की
गिरहों को खोल
और साबित कर
कि तू टूटा हुआ नही हैं।
ऐ खूबसूरत शख्स
तू कुछ बोल,
कुछ कह
तोड़ सारी
आशंकाओं को
बता दें सारी दुनिया को
कि तू हारा हुआ नही हैं।
ऐ खूबसूरत शख्स
तू…….
गरिमा राकेश ‘गर्विता’
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

<p><img class="aligncenter wp-image-5046" src="https://rashmirathi.in/wp-content/uploads/2024/04/20240407_145205-150x150.png" alt="" width="107" height="107" /></p>