ऐ खूबसूरत शख्स
तू कुछ बात कर
तू बात कर कुछ
और साबित कर
कि तू खुश हैं।
ऐ खूबसूरत शख्स
तू अपनी खामोशी
को तोड़कर,
अपने मन की
गिरहों को खोल
और साबित कर
कि तू टूटा हुआ नही हैं।
ऐ खूबसूरत शख्स
तू कुछ बोल,
कुछ कह
तोड़ सारी
आशंकाओं को
बता दें सारी दुनिया को
कि तू हारा हुआ नही हैं।
ऐ खूबसूरत शख्स
तू…….
गरिमा राकेश ‘गर्विता’
कोटा राजस्थान