अदरक, तुलसी चाय का स्वाद अनोखा,
एहसास जैसे गर्मी में हवा का झोंका |
सुबह सवेरे चाय का प्याला जो मिल जाए ,
सारे बदन में ताजगी का अहसास करा जाए |
सर्दियों में तो और भी भाती चाय हैं हमको ,
रजाई , पकौड़ों के साथ चाय लुभाती हमको |
ग्रीन टी पी लो या ले लो तुम ब्लैक टी ,
प्रचलित आजकल बहुत है लेमन टी |
दूध शक्कर वाली चाय का स्वाद नहीं मिलता,
गुड़ वाली चाय से मन किसी का नहीं भरता |
एक प्याली चाय जो शाम को मिले तो ,
सारे दिन की थकान को हर ले वो |
थके हारे जब लौटे हम घर पर ,
चाहे एक कप चाय कोई दे दे झटपट |
एक प्याली चाय से ताजगी इतनी भर जाती ,
बच्चों के साथ मिलकर मस्ती चढ़ जाती |
धमाचौकड़ी फिरर खूब हम मचाते,
जब अदरक तुलसी लौंग की चाय पाले |
इलायची डले तो हो जाए सोने पर सुहागा ,
मेहमान भी आए चाय पीने बोल रहा है कागा |
रिश्ते मजबूत बना देती एक कप चाय ,
मेहमानवाजी में मुख्य रोल निभाती चाय |
जीवन में मिठास का रंग भर देती ,
तन मन में अनोखी स्फूर्ति भर देती चाय ||
शिखा अरोरा (दिल्ली)