एक कप चाय
चाय की तो बात ही है निराली,
सब के मन को भाती एक कप चाय की प्याली,
रंग भी है सावला सा ,
फिर भी सारी दुनिया है इसकी दीवानी,
एक कप चाय,
इसके हर एक घूट मे नशा है,
इसके गर्ममाहट मे अपनापन है ,
गम हो या खुशी, साथ ये ही देती है,
एक कप चाय,
दिन की शुरुआत है चाय ,
ताजगी का एहसास है चाय,
दिन भर के थकान को मिटाती है चाय,
एक कप चाय,
दोस्तों की महफ़िल में भी रंग लाती है चाय,
अमीर ,गरीब सब को भाती है ,
अकेले का साथी है चाय,
मेरे लिए तो दो बूंद जिन्दगी है चाय ,
सर्द रातों की खामोशी है चाय,
एक खूबसूरत एहसास है चाय,
मेरे तो हर पल का साथी है एक कप चाय ।।