❤️
दिल में प्रेम
बयां न कर पाए
जज़्बात वह
जाहिर कर
अपना इश्क गर
खफा हो जाए
प्रेम ये ऐसा
लगे अंजाना डर
खो न दू उसे
दिल में बसा
एकतरफा प्रेम
होता ही ऐसा
मनीषा भुआर्य ठाकुर
( कर्नाटक)