मां झंडेवाली तू ही तू, मेरा सहारा बस तू ही तू,
उम्मीद से बढ़कर तूने झोली मेरी भर दी है,
जहां ना पहुंच पाए सोच मेरी,तूने वो भी खुशी मेरी कर दी है!
जहां से ना रखूं उम्मीद कोई बस एक आसरा तेरा है,
समझ ना पाए जगत मे कोई भी,रिश्ता जो तेरा मेरा है!
दुखी जो मै हो जाती हूं, दर्द तझे हो जाता है,
शब्दो की नही मुझे जरूरत,मेरी आंखो से पता तुझे हो जाता है!
मेरी जरूरत तू ही समझे,मेरे बयां करने से पहले आभास तुझे हो जाता है!
मेरा तो सब कुछ तू ही मैया,मुझे तो चहुं ओर एक चेहरा तेरा ही नजर आता है!
मेरी उम्मीद भी तू,मेरी आस भी तू, मां झंडेवाली तू ही तू🙏
श्वेता अरोडा