🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

ज़िन्दगी की हर वो लम्हा यादगार होता है
ज़ब ज़िन्दगी मे सारे अपनों का साथ होता है
ना कोई फिकर दुनियादारी की हमें होती थीं
नाही कोई वजह तन्हाई मे जीने की होते है
कौन चूका सकता है इस ज़िन्दगी मे अपनी
जो उपकार हमारे माता पिता ने हम पर किये है
अपने प्यार और तपस्या से संजोकर हमें
हमारे ज़िन्दगी को ज़मीं पर एक सुन्दर पहचान दिये है
हम कभी महसूस करके जो देखे ऊन अहसास को
जो हमारे लिए बेशुमार प्यार माता पिता के दिल होते है
दिखता है दिल मे एक अथाह समुन्द्र उनके आँखों मे
जो अपने बच्चों के लिए प्यार बनके पल पल छलकता है
कोई तुलना नहीं है इस जहाँ मे माता पिता के आगे
एक धरती जैसे शीतल तो एक आकाश की तरह छत्रछाया जैसे है
एक के बिना बहुत अधूरा सा ज़िन्दगी लगती है हमारी
जो ज़िन्दगी मे साथ हो माता पिता का तो लगता अपना ये सारा जहाँ है 
खुदा से पहले जिसको हमने जाना ज़िन्दगी मे अपनी
हमारे ज़िन्दगी मे ही उनकी जगह उस ईश्वर का होती है
जिनके बदौलत हम लेते है साँसे पल पल ज़िन्दगी मे
इन साँसो की हर एक कतरा भी माँ बाप की हकदार है
कभी कभी कहा करते है हम उस खुदा से अपनी
की मुआफ़ कर देना जो तुमसे पहले पूजते अपने माँ बाप को है
शुक्र गुज़ार है हम इस जीवन मे जो मिले माता पिता की साया
हर जन्म मे करना हे ईश्वर मेरी, नैना पर उपकार ऐसा….
जो हर जनम मे यही माता पिता का प्यार भरी संसार है….!!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
नैना… ✍️✍️
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *