आज भी इंतजार कर रही हूँ,
सुबह से शाम कर रही हूँ,
वक़्त के साथ कर रही हूँ,
हर राह पर कर रही हूँ,
अब खुद को संभाल नहीं पा रही हूँ,
फिर भी आज भी इंतजार कर रही हूँ।
मुश्किल है पर जी रही हूँ,
दिल भी मानता नहीं पर मना रही हूँ,
बिते हुए कल के साथ जी रही हूँ,
यादों के सहारे एक एक पल काट रही हूँ,
पता है कि तू आ नहीं सकती ,
फिर भी तुझे बुला रही हूँ,
आज भी इंतजार कर रही हूँ ।
।।माँ 👩👧।।