भोर का उजास ही है आशा की किरण!
जीवन में सब कुछ कर लेने की आपूर्ति है ‘एक आशा की किरण’।
एक आशा की किरण कुछ पाने की,एक आशा की किरण आगे बढ़ने की,
एक आशा की किरण उत्साह की, एक आशा की किरण होठों पर मुस्कान की,एक आशा की किरण निराशा को दूर करने की,एक आशा की किरण उमंग की,एक आशा की किरण लक्ष्य को पाने की,
एक आशा की किरण संघर्ष को दूर करने की,एक आशा की किरण सफलता को हासिल करने की,एक आशा की किरण जीवन में खुशियां लाने की, कितनी महत्त्वपूर्ण है ये ‘आशा की किरण’ कुछ देने की, कुछ पाने की और सबकुछ कर गुज़रने की ‘आशा की किरण’ यही तो है जीवन-पथ पर, कर्म-पथ पर हर कदम बढ़ाने की वज़ह।
जगमगाता है सारा आकाश आशा की किरण से,
अनन्त सत्ता में विलय की पुलक और चाह है आशा की किरण।
खिलखिलाता है वन उपवन आशा के फूल से हर अँधेरे में उजाले की राह है ‘आशा की किरण’।।
सुषमा श्रीवास्तव, मौलिक विचार, रुद्रपुर, उत्तराखंड।