जब तक सांस है तब तक आस है,
जिस दिन टूटा आस
जिंदगी में कुछ न आएगा रास
इसलिए आस को रखो पास
बनो न किसी का दास!!
आशा ही हमे आगे बढ़ने की प्रेरणा है देती,
कभी पीछे मुड़कर नही देखने है देती!
मन को विचलित होने से सदा है रोकती,
लक्ष्य को भूलने नही हमको है देती!!
जीवन का दूसरा नाम आशा है ,
आशा के बिना जिधर देखो,उधर ही निराशा है !
निराशा के हाथ में कभी कुछ नही आता ,
तनाव दुख चिंता का वो कारण है बनता !!
जीवन बहुत सुंदर है ,लेकिन वो छड़भंगुर है
उसको जीने का ढंग आना चाहिए !
उसके एक एक पल को से जीना चाहिए
आशावान कर लोगो को, जीने की राह दिखाना चाहिए!!
पूनम श्रीवास्तव