आजादी के वीर सपूत
भारत माँ की इस धरती पर वीरों ने जन्म लिया,
सबके दिलों में जोश जगा के,
नवक्रांति का दीप जलाया,
सोई हुई चेतनाओ को जगाया,
हर इंसान को मजबूत बनाया,
घर घर मे दिया वीर, आजादी के इन वीर सपूतों ने
सीना ताने खड़े थे एक ही नारा लगाया,
तुम मुझे खून दो में तुम्हें आजादी दूगा,
लौहपुरुष कहलाए नेता , आजाद हिंद का गठन किया,
भगत, राणा, चन्द्रशेखर, रानी लक्ष्मीबाई ,
और कई वीरों ने मिलकर, गोरों को बर्बाद किया,
जान गंवा कर इन वीरों ने , धरती माँ को बचाया था,
तीन रंगों मे रंगा ये झंडा हमारा है ,
जिसकी आन बान और शान ,
को वीर सपूतों ने बचाया था।
आजादी के वीर सपूतों को नमन।। 🙏🙏