तेरी जफ़ाओं को क्यूँ ना, मैं आज हाँ कह दूँ 
क़ुबूल है मुझे दर्द-ए-जिगर, मैं आज हाँ कह दूँ ✍️
मेरे हौसलों को क्या तोडेंगी ये आँधियाँ
टकराना है मुझे इन तूफानों से, मैं आज हाँ कह दूँ ✍️
रोशनी के लिए बस एक चराग़ है काफी
मिटाना है ज़ुल्मतों का वजूद, मैं आज हाँ कह दूँ ✍️
मुश्क़िलों को शौक़ में शामिल सा कर लिया
मुझे लड़नी है जिंदगी से जंग, मैं आज हाँ कह दूँ ✍️
देर से ही सही देखना पीछे एक काफ़िला होगा
मुझे थकना है बस मंजिलें पाके, मैं आज हाँ कह दूँ ✍️
रचनाकार – अवनेश कुमार गोस्वामी
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

<p><img class="aligncenter wp-image-5046" src="https://rashmirathi.in/wp-content/uploads/2024/04/20240407_145205-150x150.png" alt="" width="107" height="107" /></p>