वीर नेपोलियन ने कहा था,
असंभव शब्द मुर्खों के शब्दकोश में होता है।
ऐसा उन्होंने न सिर्फ कहा,
बल्कि कर के भी दिखाया।
पर आजकल ‘असंभव’ है।
ईमानदार और ईमानदारी,
के कद्रदान के मिलना।
माफी चाहूंगी फ्रांस सम्राट,
अब ईमानदारी शब्द मुर्खों के शब्दकोश में होता है।
-चेतना सिंह,पूर्वी चंपारण।