आजकल सरकार की अग्निपथ नामक योजना जिधर देखो चर्चा का विषय बना हुआ है ! सरकार की इस अग्निपथ योजना के खिलाफ कई विरोधी पार्टी मोर्चा खड़ा कर रही है ,सड़को पर नारे लग रहे हैं किंतु मैं तो कहती हूं इस योजना को समझने की जरूरत है !इसे सफल बनाने में आगे कदम बढ़ाओ ये राष्ट्र हित के लिए सफल सिद्ध होगा !
आइए जानते है कि ये योजना क्या है !
सरकार द्वारा बनाई गई इस योजना को अग्निपथ का नाम दिया गया है !इस पथ पर जो भी चलेगा वो अग्निविर कहलाएगा!
इसमे भारत के तीनो सेनाओं थल सेना, नौसेना ,वायुसेना में इच्छुक सैनिकों की चार वर्ष की अवधि के लिए भर्ती की अनुमति दी जाएगी !
और इन सेनाओं को अग्नि वीर नाम से संबोधित किया जाएगा! इनको बकायदे प्रशिक्षित किया जाएगा और वो सामान्य सेना की भांति ही देश की सेवा में सदा तत्पर रहेंगे ! चार साल की अवधि पूरा होने पर इनको 11.71 लाख रुपए का भुगतान एकसाथ किया जाएगा ! इनका 48 लाख का जीवन बीमा कवर भी मिलेगा! हर साल ४५,०००से ५०,००० तक लोगो की भर्ती होगी!इनमे से मात्र 25%=को ही चार साल बाद पुनः 15साल के लिए भर्ती किया जाएगा!
चार साल बाद सेवा से मुक्त होने पर इनको स्किल सर्टिफिकेट दिए जायेंगे ब्रिज कोर्स भी कराया जाएगा !और नौकरियों के लिए भी इनको वरीयता मिलेगी !पुनर्वास में भी इनको मदद मिलेगी!
हर चार साल बाद अन्य अग्नि वीरों को मौका दिया जाएगा !
इस तरह मानसिक कुंठा के शिकार युवक युवतियों की संख्या कम होगी,!उन्हें रोजगार का अवसर मिलेगा तथा रोजगार बढ़ेगा ! खाली दिमाग शैतान का घर युवक युवती राजगार के अभाव में अक्सर गलत और अनुचित अपराध कर बैठते हैं !आए दिन लूटपाट आगजनी पत्थरबाजी चोरी की घटनाएं सुनने को मिलती हैं!मानसिक कुंठा और आत्महत्यां की घटनाएं भीअक्सर देखने को मिलती है ! परंतु इस योजना से रोजगार में सहायता मिलेगी !युवा पीढ़ी व्यस्त रहेगी तो उनके अंदर नकारात्मकता कम फैलेगी, साकारात्मकता को बढ़ावा मिलेगा !सोच अच्छी होगी तो वो अच्छे काम की तरफ मुखातिब होंगे ! हर नागरिक को प्रशिक्षित होने का मौका मिलेगा !चार साल बाद भी रोजगार की उम्मीद बहुत बढ़ जाएगी ! जब देश का हर युवक युवती शिक्षित होंगे तो देश भी शिक्षित होगा ! अशिक्षा का अभाव होगा ! फिर देश से भुखमरी बेरोजगारी की समस्या भी नगण्य होगी फिर अपना देश भारत धन धान्य से परिपूर्ण सोने की चिड़िया कहलाएगा !वो दिन दूर नही जब सभी शिक्षित राष्ट्रों में भारत देश का नाम सर्वोपरि होगा !संसार में नंबर एक पर हमारा प्यारा भारत महान होगा !!
जयहिंद
पूनम श्रीवास्तव
नवी मुंबई
महाराष्ट्र