तेरी मेरी प्यार की कहानी
अखबार की सुर्खियां बन गई
जो न भूल पाए कोई भी
इश्क की वो दास्ताँ बन गई
हर अखबार के मुख्य समाचार में हम हैं
चाहे अंग्रेजी हो या हिन्दी
हर तरह के अखबार में हम हैं
तेरे मेरे इश्क की बात
आज हर जुबान पे चढ़ी
क्योकि आज ही के दिन
वो आज के अखबार पे लिखी
जिसे देखो दबी जुबान से
हमारा नाम लिए जा रहा है
कोई कहता हीर राँझा हमे
तो कोई लैला मजनूं बता रहा है
क्योंकि आज ही के दिन
कहानी हमारी अखबार में छप गई
इतनी सी तो बस खता की थी हमने
तेरे साथ घर से दबे पाँव चले गए
कुछ नही कहा हमने जमाने को
लेकिन फिर भी उसके दुश्मन हम बन गए
क्योंकि मेरा तेरे साथ भागना
अखबार की हैडलाइन बन गई
इसीलिए अखबार की सुर्खियां
इश्क की दास्ताँ बन गई