आ रहा है अंतिम दौर,
कर लो जरा अब गौर,
ना फिर वापस आयेंगे,
हम यादें ही कहलायेंगे।
पूरे कर दिए सारे काज,
कभी तो देदो अपना आज,
कल कहां हम रह जाएंगे,
हम यादें ही कहलायेंगे।
पाल पोस तुम्हें बड़ा किया,
धरोहर देकर खड़ा किया,
इतना अधिकार तो जताएंगे,
हम यादें ही कहलायेंगे।
पूजा पीहू