आज ये 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाए हैं,
स्कूलों व विश्व संस्थाओं ने ये दिवस मनाए हैं।
जोभी जीवन में योग महत्व को जान लिया है,
अच्छे स्वास्थ्य केलिए जरूरी है मान लिया है।
योग हमारे भारत के ऋषियोंमुनियों की है देन,
हजारों साल पूर्व चरक,धवन्तरी एवं ये सुखेन।
प्राचीनतम परंपरा में रहा स्वास्थ्य का आधार,
दुनिया मान रही है हमारे ऋषियों का आभार।
स्वामी रामदेव योग को वास्तव में दिए विस्तार,
कितने शिविर लगा देश दुनिया में किए प्रचार।
दुनिया भर में योगा को पहुँचाया घर-2 द्वार-2,
करनेलगे योग ज्यादातर पायें रोगों के उपचार।
मोदीजी 2014में संयुक्त राष्ट्र में किया आह्वान,
योग का घोषित करें कोई 1विश्वदिवस विद्वान।
संयुक्तराष्ट्र में इसके उपयोगिता पर हुआ मंथन,
177देश के सदस्योंने इसको कर दिया समर्थन।
दिसम्बर2014 में इस हेतु तय किया माह जून,
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तिथि घोषित है 21जून।
विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योगदिवस 2015से है शुरू,
भारत नईदिल्ली के राजपथ से बना विश्व गुरु।
तबसे होता आरहाहै 8वां योगा दिवस इस बार,
योग करें निरोग रहें एवं रोगों से पाएं बेड़ा पार।
स्वस्थ शरीर रहे इससे नई स्फूर्ति ऊर्जा मिलती,
दिल प्रसन्न रहे योग से चेहरे पर आभा दिखती।
प्रातः उठ नित्यक्रिया से निपट करें फिर ये योग,
1/2 घंटे नित कर लेनेसे आये पास न कोई रोग।
चंचलमन स्थिर रहे जीवन की हर तृष्णा भी दूर,
बूढ़े बच्चे स्त्री पुरुष युवा सभी करो इसे भरपूर।
योग देख घबरायेगा रोग फटके न रहे कोसों दूर,
अच्छे स्वास्थ का लड्डू है योगा ऐसा मोती चूर।
तब फिर किस बात की देरी है शुरू करें ये योग,
जीवन भी खुशहाल रहे दीर्घायु तक रहें निरोग।
इसके हर आसन का भइया एक से एक है नाम,
ऐसी नेचुरल यह दवा बनी है ये योग प्राणायाम।
एक प्रकार की आर्ट ऑफ लिविंग इसको जानें,
करते रहें निरंतर योग एवं रहिये निरोग तो मानें।
आजादी के अमृत महोत्सव का ये योग दिवस,
विश्वरिकार्ड बन जायेगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस।
अमृत योग दिवस सप्ताह मनाया 14 से 20 जून,
आज मनाएं अंतर्राष्ट्रीय योगदिवस है ये21 जून।
रचयिता :
डॉ.विनय कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ प्रवक्ता-पीबी कालेज,प्रतापगढ़ सिटी,उ.प्र.